भास्कर न्यूज | प्रतापगढ़ सुहागपुरा थाना क्षेत्र के पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने शनिवार रात को बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। राहगीरों ने बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर सुहागपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हादसा शनिवार रात 10 बजे हुआ। मृतक साले के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। मृतक की तीन महीने बाद शादी होने वाली थी। सुहागपुरा थानाधिकारी छबिलाल ने बताया कि सुहागपुरा निवासी प्रमोद (20) उर्फ चीकू पुत्र विष्णु गुर्जर बाइक से जा रहा था कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने सुहागपुरा पुलिया के पास टक्कर मार दी। इससे युवक गंभीर घायल हो गया। परिजनों के अनुसार युवक अपने ससुराल पनावला में साले का जन्मदिन मनाने जा रहा था। इस दौरान घर से 150 मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह 11 बजे परिजनों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रिपोर्ट दी, जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। घर से साले के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था युवक: जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद अपने गांव के निकट पनावला में साले के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला था कि घर से 150 मीटर की दूरी पर रात 9 बजे के करीब सड़क हादसा हो गया। उसमें प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई। सामने आया कि ट्रेलर की टक्कर से प्रमोद के सिर में अंदरूनी चोट आने के चलते खून निकलते ही उसकी मौत हो गई। बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलता था युवक: जानकारी के अनुसार सुहागपुरा निवासी युवक प्रमोद बस स्टैंड पर चाय की दुकान चलाता था। पिता हलवाई का कार्य कर घर का गुजर बसर करते थे। परिवार में प्रमोद इकलौता बेटा था, हादसे के बाद घर में मातम पसर गया।
