Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
साबुन, सर्फ, फिनायल बनाने का प्रशिक्षण शुरू - Bharatpur Blog

साबुन, सर्फ, फिनायल बनाने का प्रशिक्षण शुरू

चित्तौड़गढ़| ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से राशमी ब्लाक के लसाड़िया खुर्द में महिलाओं के लिए निःशुल्क छह दिवसीय साबुन, सर्फ, बर्तन धोने का लिक्विड, फिनायल बनाने का प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद राशमी से क्लस्टर कॉर्डिनेटर प्रवीन खानम ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। फैकल्टी सन्तोष शर्मा ने नियमों की जानकारी दी। फैकल्टी द्वारा पात्र प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। प्रतिभागियों को माइक्रोलैब आईस ब्रेकिंग करवाया। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों के लिए स्वरोजगार के लिए ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, सिलाई, होममेड अगरबत्ती निर्माता, ज्वेलरी बनाना, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।