साइबर ठगी प्रकरण में 4 गिरफ्तार:टेलीग्राम ग्रुप के जरिए धोखाधड़ी करते थे आरोपी, पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर शुरू किया था अनुसंधान

नागौर में टेलीग्राम ग्रुप के जरिए लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी मनीष झींझा के सहयोगी के रूप में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल वेदपाल शिवरान ने बताया कि साइबर ठगी के मुख्य आरोपी मनीष झींझा के सहयोगी बलाया निवासी रामेश्वर जाट, अठियायन निवासी शिवराज जाट, बलाया निवासी सुरेंद्र काला और अठियासन निवासी लक्ष्मणराम जाट को गिरफ्तार किया है। कोतवाल वेदपाल शिवरान ने बताया कि साइबर ठगी के आरोपियों से 5 मोबाइल, 59 सिम और 18 एटीएम जब्त किए हैं। इसके साथ ही आरोपियों से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद हुई है। ये आरोपी सोशल नेटवर्किंग साइट टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर साइबर ठगी करते थे। आरोपी ग्रुप के जरिए लोगों को वीडियो लाइक करने और ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर कमिशन देने का लालच देते थे। इस संबंध में 2 दिन पहले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर पूरे प्रकरण का पर्दाफाश हुआ था।