अलवर| साइबर अपराधों से बचाव एवं डिजिटल साक्षरता सेमिनार सोमवार को खुदनपुरी भीम नगर में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र एनईबी थाना स्पैक्ट्रा संस्था की ओर से हुआ।वित्तीय सलाहकार संजय वशिष्ठ ने महिलाओं को साइबर अपराध के बारे में समझाया तथा बचाव भी बताए। उन्होंने महिलाओं को बताया कि मोबाइल का ईएमआई कोड सुरक्षित रखें तथा मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें। घर में बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें। अज्ञात स्रोतों से मिलने वाली ईमेल व लिंक को खोलने से बचे। कार्यक्रम में वर्षा, रीना, पिंकी, सुमन, कमला, आशा, प्रियंका, करिश्मा, मनीषा, निधि, प्रिया, पूनम, राखी, कोमल, निशा आदि तथा कानूनी सलाहकार साक्षी एवं सामाजिक सलाहकार रजनी मौजूद रही।