सांसी बस्ती में बिजली चोरी, नोटिस ही देते हैं

पाली | नया गांव क्षेत्र में सांसी बस्ती में डिस्कॉम की सख्ती नहीं चलती। यहां ज्यादातर घरों में बिजली के पोल से सीधे ही तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही है। इनके खिलाफ कार्रवाई के नाम पर डिस्कॉम सिर्फ नोटिस जारी कर पाता है। कनेक्शन काटने या जुर्माने की सख्ती नहीं होने से दिन-रात खुलेआम बिजली चोरी होती रहती है। डिस्कॉम के जेईएन तरुण कुमार बताते हैं कि इस प्रकार की शिकायत मिली हैं। निश्चित तौर पर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर कार्रवाई करेंगे।