सांसद खेल उत्सव, 400 से ज्यादा टीमों ने लिया भाग:केंद्रीय मंत्री बोले- खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका, रामगढ़, बहरोड सहित कई जगहों पर मैच

अलवर के आरआर कॉलेज में चल रहे सांसद खेल उत्सव में शनिवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला पहुंचे। दोनों ने क्रिकेट मैच का टॉस कराया। केंद्रीय मंत्री ने कहा- रामगढ़, बहरोड, अलवर सहित कई जगहों पर मैच और प्रतियोगिताएं जारी हैं। जिले भर में पॉजिटिव माहौल बना है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। आगे भी इस तरह के आयोजन करने का प्रयास करेंगे ताकि अलवर के खिलाड़ियों को मौका मिल सकें। महिला खिलाड़ियों ने भी लिया भाग सांसद खेल उत्सव में 400 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया है। आरआर कॉलेज व चिकानी, बहरोड़, रामगढ़ सहित सब जगहों पर खेलों का आयोजन हुआ है। आगे भी खेल कराने के प्रयास रहेंगे। जिले भर में महिला खिलाड़ियों ने भी भाग लिया हैं। कार्यक्रम के दौरान मेयर घनश्याम गुर्जर, पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना, पूर्व विधायक बनवारी लाल, जयराम जाटव, पवन जैन, जितेंद्र राठौड़ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।