Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
सहायक आचार्य- केमिस्ट्री: इंटरव्यू के लिए 415 अभ्यर्थी सफल घोषित - Bharatpur Blog

सहायक आचार्य- केमिस्ट्री: इंटरव्यू के लिए 415 अभ्यर्थी सफल घोषित

जोधपुर | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य- केमिस्ट्री विषय की परीक्षा के फलस्वरूप 415 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। उक्त विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा 22 मई 2024 तथा प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा 7 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है। साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर (2 प्रतियों में) तथा समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति सहित उक्त परिणाम जारी होने की तिथि से 15 दिवस की समयावधि में आयोग कार्यालय में भेजना होगा।