भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर में प्रवेश करने पर मंदिर को गंगाजल से धोने के मामले में सवाई माधोपुर में विरोध प्रदर्शन हुआ। यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर के नेतृत्व विरोध प्रदर्शन किया गया। ज्ञानदेव आहूजा का पुतला जलाया कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को सुबह 11:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विरोध प्रदर्शन किया गया। गुर्जर ने बताया कि भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने कांग्रेस पार्टी के दलित पदाधिकारी और पिछड़े लोगों के मंदिर में प्रवेश करने पर मंदिर को गंगाजल से धोने की घिनौनी और अपमानजनक हरकत की है। जिसके विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का पुतला दहन किया गया। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल ने पूर्व विधायक की हरकत के बारे में चुप्पी साध रखी है और कोई टिप्पणी नहीं की है। जिसका जिला कांग्रेस कमेटी निंदा करती है। इस दौरान कांग्रेसियों की ओर से जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। इस दौरान जिला संगठन महामंत्री हरिओम शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलीला बैरवा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सोनिका शर्मा, पार्षद सतीश श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव बृजमोहन सिसोदिया विक्की, हरीश माहेश्वरी, पल्लव पारीक रामजीलाल गुर्जर, अब्दुल गफूर, हरकेश मोरपा, कुलदीप जैन, अनिल वर्मा मीडिया प्रभारी अजय शर्मा नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
