सलेमपुरा में महामृत्युंजय जाप-अनुष्ठान शुरू

राहुवास| कोठीवाली ढाणी सलेमपुरा में बुधवार से महामृत्युंजय सवा लाख जाप अनुष्ठान की शुरुआत हुई। नौ दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे मंडल स्थापना और रूद्र कलश स्थापना से हुआ। आयोजन का संचालन आचार्य पंडित कमलेश चंद शर्मा और पंडित सुनील कुमार ने विवेक रूप से किया। आचार्य पंडित कमलेश शर्मा ने बताया कि प्रातः बेला में मंडल स्थापना, गणपति पूजन, देवताओं की पूजा अर्चना, पितरों की शांति के लिए नानदी श्राद्ध, शिव परिवार का पूजन, भगवान शिव का रूद्राभिषेक, अग्नि स्थापना और अंत में आरती के बाद प्रसादी वितरण का आयोजन हुआ।