सर्वेयर भर्तीः 23 तक होंगे आवेदन

चित्तौड़गढ़ | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सर्वेयर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में 7 दिन की बढ़ोतरी की है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी थी। यह भर्ती 72 पदों के लिए हो रही है। इसमें सर्वेयर के 30 और खनि कार्य देशक के 42 पद शामिल हैं। बोर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 7 दिन की अवधि में अपने फोटो और हस्ताक्षर में हुई त्रुटियों में संशोधन कर सकते हैं।