सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 मई को, तैयारी शुरू

पाली | भागीरथी गो सेवा संस्थान एवं मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह का आयोजन 12 मई को होगा। संस्था के प्रवीण प्रजापत ने बताया कि समिति के संस्थापक मनोहर दास महाराज के सान्निध्य में पाली शहर में पहली बार सनातन सर्व जातीय 31 कन्या समूह विवाह सम्मेलन वैशाख पूर्णिमा 12 मई को होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर किशन प्रजापत, प्रेम भील, भगवती गहलोत, विजय शर्मा, प्रकाश कवर, सिंधु कवर राणा, नीलम देसाई, कमला चौधरी सहित कई कार्यकर्त्ता लगे हैं।