सर्दी से राहत नहीं… दोपहर में धूप, सुबह-शाम गलन से छूट रही धूजणी

भास्कर न्यूज | झालावाड़ जिले में अभी तेज सर्दी का असर बरकरार है। शीतलहर का दौर जारी रहने से तेज धूप के बावजूद गलन बनी रही। ऐसे में दिन भर शहरवासियों को गर्म कपड़े पहनकर रहना पड़ रहा है। जनवरी के 27 दिनों में केवल 5 दिन ही लोगों को सर्दी से राहत मिली है, जब न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री रहा है। इसके अलावा शेष दिन तापमान 10 डिग्री या इससे नीचे जाने पर ठिठुरन रही। सोमवार को भी सुबह सर्दी पूरे तेवर में रही। दोपहर में धूप तो खिली, लेकिन हवा में गलन के चलते दिन में भी राहत नहीं मिली। शीतलहर के कारण पिछले 4 दिनों से सर्दी का असर काफी तेज रहा है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा। सोमवार को तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में सुबह के समय कोहरा छाया रहा। 8 बजे धूप खिलने पर मौसम साफ हुआ। कृषि पर्यवेक्षक सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सुबह शाम तेज सर्दी और दिन में तेज धूप सभी फसलों और सब्जियों के लिए अनुकूल है। सुबह शाम सर्दी पड़ रही है, लेकिन दोपहर तेज धूप होने से फसलें गलने और पाला पड़ने की संभावना नहीं होती है। ऐसे में सभी फसलों के लिए यह मौसम अनुकूल है। मौसम केंद्र जयपुर के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अभी शीतलहर का दौर जारी है, ऐसे में आगामी तीन दिन सर्दी रहेगी। इसके बाद शीतलहर का दौर थमेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी, इससे लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी।