सर्दी में पानी के लिए परेशान 2 गांव के ग्रामीण:बोले- दो साल पहले पानी की टंकी बनवाई, पाइन लाइन भी बिछाई लेकिन अब भी घरों में नहीं हो रही पेयजल सप्लाई

पाली में दो गांवों के सैकड़ों परिवार सर्दी के इस मौसम में भी पेयजल के परेशान हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि दो साल पहले टंकी का निर्माण करवाया गया। पाइन लाइन बिछाई गई। कनेक्शन करने के लिए प्रत्येक घर से 1500-1500 रुपए लिए गए लेकिन अभी तक पेयजल सप्लाई शुरू नहीं हुई। ऐसे में पेयजल के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को भी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंप राहत देने की मांग की। जिला कलेक्टर को अपनी समस्या बताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में पानी की टंकी बनवाई गई। पाइप लाइन भी बिछवाई गई। उस बात को दो साल हो गए और अब नई पाइप लाइन गांव में बिछाई गई। जिसके चलते उतवण और आकेली गांव में सड़क को खोदा गया। पाइप लाइन बिछाने के बाद ठेकेदार ने सड़क को दुरुस्त नहीं किया। ऐसे में जगह-जगह गड्‌डे हो रखे है। आने-जाने में भी परेशानी होती है। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि पानी की सप्लाई नहीं हो रही। ऐसे में पेयजल आपूर्ति के लिए कुएं से महिलाएं पानी आती है तो कई जने रुपए खर्चकर टैंकर से पानी की सप्लाई लेने के लिए मजबूर है। पेयजल सप्लाई शुरू करवाई जाए
मामले में आकेली के पूर्व सरपंच बाबूलाल बंजारा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए परेशान जल्द से पानी की टंकी से पेयजल सप्लाई शुरू करवाएं और टूटी सड़कों की मरम्मत करवाएं ताकि ग्रामीणों को राहत मिले।