सर्दी-जुकाम के रोगी बढ़े, 9 दिन में 800 पीड़ित, इनमें 548 बच्चे

भास्कर संवाददाता| डूंगरपुर पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर जिले में दिखाई दे रहा है। सुबह शाम सर्द हवा चलने से सबसे ज्यादा बच्चे बीमार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में जनवरी के एक सप्ताह में ओपीडी 755 तक पहुंच गई है। रोजाना करीब 100 से अधिक सर्दी-जुकाम से पीड़ित बच्चे अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पिछले 9 दिनों में 0 से 5 साल तक के 458 बच्चे मौसमी बीमारी के इलाज के पहुंचे। वहीं 5 से 15 वर्ष के 207 बच्चे अपना इलाज करावाने के लिए पहुंचे। दिसंबर में करीब 2 हजार बच्चों की ओपीडी रही थी। सर्द मौसम के शुरुआत में सितंबर में सबसे अधिक 713 बच्चे ने सर्दी-जुकाम का इलाज करवाया है। अक्टूबर से दिसंबर के तीन माह में पीड़ित बच्चों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन जनवरी में पहाड़ी क्षेत्रों हुई बर्फबारी व प्रदेश अन्य क्षेत्र में हुए मौसम के बदलाव का असर जिले में देखने को मिला। बच्चों के डॉ. पवन कुमार मीणा ने बताया कि इन दिनों सर्द मौसम में सबसे अधिक छोटे बच्चे जल्द बीमार पड़ते हैं। ऐसे में बच्चों को सर्दी से बचाव करने के लिए सिर पर गर्म टोपी, फूल बाह वाले कपड़ों और पैरों में मौजे पहनाकर रखे। माह ओपीडी रोगी सितंबर 4931 713 अक्टूबर 4693 423 नवंबर 3127 165 दिसंबर 1988 100