Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
सरिस्का में टाइगर-टाइग्रेस जिप्सी के पास से निकले VIDEO:झाड़ियों से निकलकर घूमता रहा, कुछ दूरी पर जाकर बैठा - Bharatpur Blog

सरिस्का में टाइगर-टाइग्रेस जिप्सी के पास से निकले VIDEO:झाड़ियों से निकलकर घूमता रहा, कुछ दूरी पर जाकर बैठा

सरिस्का टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में रविवार को छुट्टी के दिन टाइगर व टाइग्रेस की साइटिंग हुई। काली पहाड़ी के आसपास सुबह की पारी के अधिकतर टूरिस्ट ने टाइगर की साइटिंग देखी। जब टाइगर जिप्सियों के पास से निकला टूरिस्ट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। काफी देर तक झाड़ियों में से निकलता हुआ कुछ देर टाइगर पास ही दूरी पर बैठ भी गया। अलग-अलग जगह हुई टाइगर की साइटिंग नेचर गाइड कमल व अर्जुन ने बताया कि सुबह की पारी में टाइगर एसटी 21 और टाइग्रेस एसटी 9 की साइटिंग अलग-अलग जगह पर हुई है। सरिस्का में सदर गेट व टहला गेट से आने वाले दोनों तरफ के टूरिस्ट ने टाइगर को देखा है। टाइगर आसानी से जिप्सियों के पास से होता निकाला। कुछ देर बीच में बैठा रहा। इस दौरान टूरिस्ट ने काफी देर तक देखा। अलग-अलग जिप्सी में काफी संख्या में टाइगर पहुंचे थे। जिनको टूरिस्ट गाइड अर्जुन मीना, अजय, दिनेश, कमल, पूरण मीना, सीताराम मीना, मनीष, धर्मेन्द्र, राजू, महेंद्र योगी, प्रभू यादव, यशवंत, रामजीलाल, राकेश व सोनू सहित कई सदस्य गाइड करते रहे।