कोटपूतली| सरुण्ड थाना पुलिस ने सरसों चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। उसके पास से चोरी की गई सरसों के 23 कट्टे और वारदात में इस्तेमाल हुआ ट्रैक्टर बरामद किया गया है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि पवाला राजपूत निवासी अशोक पुत्र मुखराम गुर्जर ने 6 अप्रैल को रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि 31 मार्च को सरसों निकालकर कट्टों में भरकर अपने पुराने मकान में रखी थी। 5 अप्रैल को जब वह मकान पर गया तो 24 कट्टे गायब मिले। किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली थी। पुलिस ने जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पवाला राजपूत निवासी मनोज पुत्र रामचन्द्र गुर्जर को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया। उसने बताया कि यह वारदात उसने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 23 कट्टे सरसों और ट्रैक्टर जब्त किया गया है। पूछताछ में मनोज ने पहले नारहेड़ा में भी दो नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है।