धौलपुर के सरमथुरा कस्बे में महाकालेश्वर पार्क के पास फायरिंग की घटना सामने आई है। रविवार शाम को रियाज खान नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ पार्क में घूम रहा था। इसी दौरान अचानक फायरिंग हुई, जिसमें रियाज की जांघ में गोली लगी है। साथी युवकों ने रियाज को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे करौली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रियाज की जांघ में अभी भी बुलेट फंसी हुई है। घायल के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। फिलहाल रियाज का करौली जिला अस्पताल में इलाज जारी है।