डूंगरपुर|शहर के लक्ष्मण मैदान में चल रही सरदार पटेल प्रीमियर लीग के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। शुक्रवार को अतिथि के रूप में मनपुर उपसरपंच कमलेश पाटीदार, कवि सुनील पटेल, वल्लभराय पाटीदार उपरगांव, विकास रणौली, सहायक मत्स्य अधिकारी रवि पाटीदार आसेला, नरेश खेड़ा कच्छवासा चेतन पाटीदार, गहरीलाल पाटीदार रहे। पहला मैच खेड़ा कच्छवासा और हरि ओम जायंट के बीच खेला गया। इसमें हरि ओम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए खेड़ा ने 186 रन ही बना पाई। दोनों पारियों में सर्वाधिक स्कोर जितेंद्र ने 57 रन बनाए और अजय पाटीदार ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच शैंकी रहे। दूसरा मैच श्री राम रॉयल्स डूंगरपुर और डेजर्ट कैपिटल के बीच खेला गया। जिसमें श्री राम रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करते हुए डेजर्ट कैपिटल मात्र 114 रन ही बना पाई। दोनों पारियों में सर्वाधिक स्कोर आदित्य पाटीदार ने 73 रन बनाए और हितेश पाटीदार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच आदित्य पाटीदार रहे। अगला मैच श्री राम रॉयल्स डूंगरपुर और डेजर्ट कैपिटल के बीच खेला गया। जिसमें डेजर्ट कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 58 रन पर आल आउट हो गई। जिसका पीछा करते हुए श्री राम रॉयल्स ने मात्र 2 विकेट खो कर ही 59 रन बना लिए। दोनों पारियों में सर्वाधिक स्कोर अनिल पटेल ने 26 रन बनाए। विपिन पाटीदार ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए और संजू ने 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच विपिन पाटीदार रहे। मैचों में मीडिया प्रभारी गिरीश सुरपुर, कमलेश धुवालिया, अनिल पादरडी, गौरव, गोपाल, मुकेश पटेल भचड़िया, अजय खेड़ा कच्छवासा, रामजी पाटीदार इंदौड़ा, दिलीप पटेल भेहणा मौजूद रहे।