समाचार पत्र वेलफेयर सोसायटी ने काटा केक

भीलवाड़ा | दैनिक भास्कर के भीलवाड़ा संस्करण के 19वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी वितरक बंधुओं से केक काटा। इसमें दैनिक भास्कर के संपादक अजय रावत और वितरण प्रभारी दीपेन्द्र त्रिवेदी, हॉकर अध्यक्ष अशोक खोईवाल, राजाराम जैन, किशोर लखवानी लीलाधर, बाल गोविन्द व्यास, गोपाल वैष्णव, गणेश बहादुर, कैलाश छीपा, विष्णु सेन, अरविन्द, राजू पारीक, राकेश खटीक, शंभूनाथ, ललित लखारा आदि समाचार पत्र वेलफेयर सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।