एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल लागू होते ही फ्लाइटों का संचालन घट गया है। इसके चलते जयपुर की कनेक्टिविटी 26 की जगह जहां 20 शहरों से ही रह गई, वहीं 72 की जगह 48 फ्लाइटें ही उड़ रही हैं। जबकि कई एयरलाइंस ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से समर शेड्यूल अप्रूव करवाते समय में कहा था कि नए शहरों के लिए दैनिक फ्लाइट संचालन शुरू करने से समर में विंटर की तुलना में फ्लाइट संचालन बढ़ जाएगा। इसके उलट 4 शहरों की 7 फ्लाइट्स हवा की बजाय कागजों में उड़ान भर रही हैं। ये फ्लाइट एयर इंडिया समूह और स्पाइस जेट की हैं। वहीं, वाराणसी, अमृतसर, सूरत, जैसलमेर, जोधपुर, भोपाल जैसे कई एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट संचालन बंद हो चुका है। इसके पीछे एयरपोर्ट पर 30 मार्च से लगने वाले नोटम की गफलत को प्रमुख कारण माना जा रहा है। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने नोटम तो एक साल के लिए स्थगित कर दिया है। इस गफलत में कई एयरलाइंस अपने शेड्यूल बदल चुकी हैं, जिसे अब तक सही नहीं किया गया। अब भी जयपुर से दिन में 8 घंटे की अवधि में दिल्ली के लिए मात्र एक फ्लाइट है। यही कारण है कि देश के ज्यादातर प्रमुख एयरपोर्ट के लिए एयर कनेक्टिविटी घट गई है। मुंबई के लिए पहले 11 फ्लाइट थी, अब सिर्फ 6 सर्दियों में जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना औसतन 11 फ्लाइट चल रही थीं, लेकिन अब महज 6 रह गई हैं। इसी तरह बेंगलुरु, अहमदाबाद के लिए तो सिर्फ 3-3 फ्लाइट ही संचालित हो रही हैं, जबकि सर्दियों में इनकी संख्या 6 थी। हैदराबाद, कोलकाता के लिए 4-4 फ्लाइट संचालित हो रही हैं, जबकि पहले 6-6 फ्लाइट थीं। दिल्ली के लिए पहले 4 अब 3, चैन्नई, पुणे के लिए पहले 3 अब 2 और देहरादून, गोवा, उदयपुर के लिए पहले एक-एक फ्लाइट थी, अब 2-2 फ्लाइट उपलब्ध हैं। ये 7 फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर सकी एयरलाइंस फ्लाइट समय कहां के लिए एयर इंडिया एआई-612 सुबह 6:20 बजे मुंबई एयर इंडिया एआई-2844 रात 9:15 बजे मुंबई एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-6002 सुबह 8:20 बजे हैदराबाद एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-6004 रात 9:05 बजे बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-2755 रात 11:45 बजे बेंगलुरु स्पाइसजेट एसजी-1067 सुबह 6 बजे अहमदाबाद स्पाइसजेट एसजी-1165 शाम 8:35 बजे अहमदाबाद