जयपुर | राजस्थान तैराकी संघ और भीलवाड़ा जिला संघ की संयुक्त मेजबानी में राजस्थान सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 28 और 29 जून से शाहपुरा (भीलवाड़ा) के नगर परिषद तरणताल पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के सौ से ज्यादा तैराक हिस्सा लेंगे। राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने शनिवार को यहां बताया कि स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस बार सब जूनियर कैटेगरी में कुछ बदलाव किया है। अब इस कैटेगरी में सिर्फ 11 और 12 साल के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे। अनिल व्यास ने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन अगस्त में बहादुरगढ़ (हरियाणा) में किया जाएगा।
