पाली | सनातनी सेना परिवार ने हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शनिवार को शहर में भगवा रैली का आयोजन किया। रैली शीतला माता मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गीता सत्संग भवन पहुंच सम्पन्न हुई। रैली के बाद संतों के सान्निध्य में भजनों की प्रस्तुति दी गई। मंच पर राम परिवार और भक्त हनुमान की झांकी सजाई। कलाकारों ने हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अभिनय किया। इसके बाद सामूहिक सुण्दरकांड का पाठ किया। सनातनी सेना परिवार द्वारा निकाली रैली का शहर में कई संगठनों ने जगह जगह पर स्वागत किया। इसमें बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, करनी सेना ,सोमनाथ मंडल, संस्था ग्रुप ऑफ भगतसिंह , एनिमल रेस्क्यू, बाबा रामदेव युवा संगठन सहित कई संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। हीरसिंह राजपुरोहित, विष्णु रावल, नरपत भाटी, छैलसिंह कुंपावत, घनश्याम जाट, महावीर शेखावत सहित कई लोग मौजूद रहे।