सड़कों पर कोहरे का पहरा:रेंगते चल रहे वाहन, आवाजाही बेहद कम, छूटी कंपकंपी

सड़कों पर शनिवार सुबह कोहरे का पहरा नजर आया। देर रात से ही कोहरा छाने लगा था। रात ग्यारह बजे तक तो सड़कों पर हर तरफ कोहरे का असर शुरू हो गया था। सुबह कोहरे के असर से कुछ मीटर की दूरी पर देख पाना भी मुश्किल हो गया था। सर्दी के चलते जहां कंपकंपी छूट रही थी, वहीं आवाजाही भी कम थी। सड़कों पर निकले लोग भी शॉल और कंबल ओढ़कर सर्दी दूर भगाते नजर आए। जगह-जगह अलाव जलाकर लोगों ने सर्दी दूर भगाई वहीं चाय की थड़ियों पर सुबह से लोग नजर आने लगे। अगले चौबीस घंटे में हो सकती है बूंदाबांदी
इलाके में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। वहीं अगले चौबीस घंटे में बूंदाबांदी की संभावना हो सकती है। हवा में नमी के असर से सर्दी में तेजी आएगी। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इन दिनों में हवा में नमी है, कोहरे के साथ सर्दी में तेजी आएगी। सर्दी के असर से सुबह की ट्रेनों और बसों में यात्रियों की संख्या कम होने लगी है। वहीं मॉर्निंग वॉक पर भी बेहद कम लोग निकल रहे हैं।जिले के अधिकांश इलाकों में कोहरे का असर है। खेतों तो दूर तक बस कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। किसानों का कहना है कि कोहरे का यह असर फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगा।