संस्कृत विवि: ग्रीष्मकालीन 21 दिवसीय शिविर 2 जून से

जयपुर | आईआईटी हैदराबाद और केन्द्रीय संस्कृत विवि के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर 2 से 22 जून तक होगा। इसमें संस्कृत अध्ययन और आधुनिक विज्ञान के बारे में सीख सकेंगे। रजिस्ट्रार प्रो. रावेरी गायत्री मुरली कृष्ण ने बताया कि प्रतिभागियों को अनुसंधान संवर्धन, समस्या-आधारित शिक्षण, तकनीकी लेखन और परियोजना-आधारित अनुसंधान पर आधारित होगा।