श्रीनाथजी का ज्येष्ठाभिषेक स्नान कल:सवा लाख आम का लगेगा भोग, तिलकायत पुत्र स्वर्ण कलश में लाए जल

पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में बुधवार को श्रीजी प्रभु का ज्येष्ठाभिषेक स्नान होगा इसके बाद श्रीजी प्रभु को सवा लाख आम का भोग अरोगाया जाएगा।
इसको लेकर मंदिर में बड़े स्तर पर तैयारियों पूरी की जा रही है। तैयारियों को लेकर मंगलवार को मंदिर के तिलकायत पुत्र विशाल बावा व चिरंजीव लाल बावा ने मंदिर में स्थित भीतर की बावड़ी से स्वर्ण कलश में जल लेकर आए। इस दौरान वल्लभ कुल परिवार व सेवक भी उनके साथ थे। जल को सोमवार को सांयकाल में केसर, चंदन, बरास, गुलाब जल, तुलसी पत्र, सुगंधित पुष्प से अधिवासित कर सिद्ध किया गया व कल सुबह इस जल से श्रीजी प्रभु का ज्येष्ठाभिषेक स्नान कराया जाएगा। इस अवसर पर श्रीनाथजी को स्नान के बाद सवा लाख आम का भोग भी धराया जाएगा, इसके लिए भी वैष्णव जन एवं मंदिर सेवकों द्वारा तैयारियां की जा रही है। पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र एवं गुजरात व देश के विभिन्न क्षेत्रों से वैष्णव जनों द्वारा भी आम भिजवाए जा रहे है, जिन्हें सागर विभाग में सेवकों द्वारा जल से धोकर सिद्ध किया जा रहा है। बुधवार को सुबह करीब 4 बजे जेष्ठ नक्षत्र में प्रभु को अधिवासित किए गए जल के 108 स्वर्ण घट से स्नान करवाया जाएगा, जिसके बाद विशेष श्रृंगार धराकर प्रभु को सवा लाख आम का भोग लगाया जाएगा। वर्ष में केवल एक बार होने वाले प्रभु के स्नान के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाथद्वारा पहुच रहे है। प्रभु के ज्येष्ठाभिषेक स्नान के जल भरने के अवसर पर श्रीजी प्रभु के मुखिया इन्द्र वदन गिरनारा, प्रदीप साँचिहर, रजनीकांत सांचीहर, घनश्याम साँचिहर, मंदीर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, तिलकायत के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, मंदिर मंडल सदस्य सुरेश सांगवी, समीर चौधरी, मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, मन्दिर के पंड्या परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता, जमादार हर्ष सनाढ्य, जनम गांधी, कमल सनाढ्य सहित वैष्णव जन उपस्थित थे।