Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
श्रीगंगानगर में बिजली गुल, लोग हुए परेशान:सुबह पानी की सप्लाई पर पड़ा असर, एक हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित - Bharatpur Blog

श्रीगंगानगर में बिजली गुल, लोग हुए परेशान:सुबह पानी की सप्लाई पर पड़ा असर, एक हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित

श्रीगंगानगर में एईएन सिटी फर्स्ट के अधीन शहर के मौसम विभाग फीडर से शनिवार को हाउसिंग बोर्ड इलाके की बिजली गुल रही। इससे 3 सेक्टर में रहने वाले करीब एक हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित हुए।
सुबह 10 बजे से बिजली सप्लाई बंद हो जाने से लोगों की डेली एक्टिविटी पर असर पड़ा। सर्दी का असर तेज होने से इन दिनों दैनिक कामकाज देरी से शुरू होता है। ऐसे में सुबह बिजली गुल होने जाने से लोगों के दैनिक कामकाज प्रभावित हुए। नहीं मिला संतोषजनक जवाब
हाउसिंग बोर्ड इलाके में जोधपुर डिस्कॉम को एक ट्रांसफार्मर बदलना था। सुबह करीब 10 बजे डिस्कॉम कर्मचारी इसे बदलने के लिए पहुंच गए। ट्रांसफार्मर बदलने की कोई पूर्व सूचना नहीं हेने से कुछ देर तक तो लोगों ने बिजली गुल होने के बारे में जानकारी ही नहीं जुटाई। दोपहर 12 बजे के बाद तक जब बिजली गुल रही तो लोगों ने जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पानी की सप्लाई पर पड़ा असर
बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों को कई परेशानियों हुई। हाउसिंग बोर्ड के तीनों सेक्टर में सुबह 10 बजे पानी की सप्लाई होती है। बिजली गुल होने से लोग पानी का स्टोरेज नहीं कर पाए।
इस बारे में जब जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन सौरभ निर्वाण से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि इलाके का एक ट्रांसफार्मर बदला गया है। ऐसे में सुबह से बिजली बंद है। इसे कुछ देर में सुचारू करवाया जा सकेगा। हालांकि दोपहर डेढ़ बजे तक बिजली सप्लाई सुचारू हो पाई।