शोभायात्रा आज : 13 रथ, 40 झांकियों के साथ चलेंगे 41 साधु और साध्वियां

अजमेर| महावीर जयंती के मौके पर गुरुवार को श्री जैसवाल जैन मंदिर केसर गंज से 13 स्वर्णमय रथ, हाथियों के साथ शोभायात्रा सुबह 8:30 बजे शुरू होगी। पहली बार 41 साधु-साध्वियों का संघ आचार्य वसुनंदी महाराज के सान्निध्य में चलेगा। यात्रा में जिनशासन क्षेत्र समेत 40 झांकियां शामिल होंगी। मंत्री लोकेश ढिलवारी ने बताया कि झांकियों में भगवान महावीर के संदेश दृश्यों के साथ प्रदर्शित होंगे। समापन पर केसरगंज में धर्म सभा होगी। शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया परिधान पहनकर शामिल होंगी, वहीं पुरुष सफेद वस्त्र पहनेंगे। लाल कोठी जैन मंदिर पर यात्रा का समापन होगा। इससे पहले सुबह मंदिर में सुबह 5.30 मंगल बधाई गान होगा, जिनाभिषेक एवं शांतिधारा होगी। सुबह 8 बजे ध्वजारोहण ओमप्रकाश जैन करेंगे। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीटो) की ओर से बुधवार को भागचंद की कोठी में सुबह 7:15 से 9:40 बजे तक णमोकार महामंत्र का जाप किया किया गया। कार्यक्रम आचार्य वसुनंदी महाराज के सान्निध्य में हुआ। आचार्य ने कहा कि जैन धर्म का पालन करने वाले व्यक्ति को कम से कम एक माला रोज णमोकार मंत्र की जपनी चाहिए। आयोजन में जीटो, अन्य संस्था-संगठनों समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन भी हुआ। यह कार्यक्रम 108 देशों में एक साथ हुआ।