शुक्ल की बगीची में हवन, सुंदरकांड 12 को

अलवर| काशीराम चौराहा, शुक्ल की बगीची स्थित मुरली मनोहर महाराज मंदिर में 12 अप्रैल को सुबह 9 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम होगा। मंदिर के पुजारी शांति प्रकाश शर्मा ने बताया कि सुंदरकांड का पाठ शाम 7:15 बजे होगा एवं हनुमानजी का शृंगार किया जाएगा। इसके बाद आरती की जाएगी व लड्डुओं का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।