करौली | राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ करौली के तत्वावधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 6 शिकारगंज में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में बालक- बालिकाएं विभिन्न प्रकार के विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसमें चित्रकला, पेपर क्राफ्ट, सिलाई, ब्यूटीशियन, नृत्य, मेहंदी आदि शामिल हैं। बालक- बालिकाओं को स्काउटिंग के साथ किताब पठन, कहानी सुनाना, छोटे- छोटे मनोरंजक खेल, योग व्यायाम की गतिविधियां प्रार्थना सत्र में आयोजित की जा रही हैं। शिविर प्रभारी मुकेश सारस्वत ने बताया कि बच्चे ग्रीष्म अवकाशों का सदुपयोग करने के लिए गुर सीख रहे है।