शिक्षा विभाग: 46 अभ्यर्थियों को अनुकम्पा नियुक्ति, जिला आवंटित

बीकानेर | शिक्षा निदेशालय की ओर से मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के तहत जिला आवंटित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्राप्त प्रकरणों के परीक्षण के बाद 46 मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए अनुमोदन कर जिला आवंटन कर दिया है। कुल अनुकंपा नियुक्ति में 39 कनिष्ठ सहायक, 7 सहायक कर्मचारी है। अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनों का परीक्षण करने के बाद आदेश जारी किए गए हैं। अब जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) इनके दस्तावेजों की जांच कर इन्हें विद्यालय अथवा कार्यालय में रिक्त पदों पर पदस्थापित करेंगे।