टोंक|राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर कोटा से रवाना हुआ वाहन जत्था देवली से चलकर टोंक पहुंचा। संरक्षक ज्ञानसिंह व जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने बताया कि छान में टोडा ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज गुर्जर व उसकी कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने जत्थे में शामिल लोगों का स्वागत किया। इसके बाद टोंक मुख्यालय पहुंचा। प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक लोदवार, संघर्ष समिति संयोजक महावीर मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष इटावा शकील अहमद, संरक्षक ज्ञान सिंह, लादूलाल चौधरी, लालाराम मीणा, जिला मंत्री रामप्रसाद धाकड़ आदि ने संबोधित किया। इसके बाद टोंक से जयपुर के लिए पैदल कूच किया। इसे सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज गाता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जयपुर पहुंचकर 11 सूत्रीय मांगपत्र सरकार को सौंपा जाएगा। इसमें अध्यापकों के स्थानांतरण शुरू करने, पिछले 5 वर्षों से बकाया पदोन्नति करने, शिक्षा नीति 2020 की समीक्षा कर सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत करने, शिक्षकों को बीएलओ सहित सभी गैर-शैक्षिक कार्यों से मुक्त करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल है। पैदल मार्च में कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी और टोंक जिलों के शिक्षक शामिल रहे।
