शास्त्रीनगर पार्क में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया

भीलवाड़ा| संत आशाराम बापू की ओर से प्रेरित महिला उत्थान मंडल के साधकों ने गुरुवार को मातृ-पितृ पूजन दिवस शास्त्रीनगर पार्क में मनाया। सभी ने माता-पिता का पूजन किया। आयोजन में लता बहन, कमला बहन, दिव्या पारीक, मुस्कान व रिया फतनानी उपस्थित रहीं। कोर कमेटी के सदस्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि आशाराम बापू ने विश्व कल्याण के लिए मातृ देवो भवः पितृ देवो भवः की शिक्षा दी।