शहर में 10 जगह लगाए जाएंगे EV स्टेशन:पर्यटक ई-साइकिलिंग और ई-बाइक से घूम सकेंगे, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भरतपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ई-साइकिलिंग और ई-बाइक स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। शहर में कुल 10 जगह EV स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। ई-साइकिलिंग और ई-बाइक से पर्यटक शहर के पर्यटन स्थलों पर घूम सकेंगे। शहर में सभी स्टेशनों पर 50 ई-साइकिलिंग 40 ई-बाइक मौजूद रहेंगे। विकास प्राधिकरण सचिव ऋषभ मंडल ने बताया की ई-साइकिलिंग और ई-बाइक के प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर के मुख्य स्थानों पर ई-साइकिलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। जिसमें लोकप्रिय शास्त्री पार्क, हीरादास बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, लोहागढ़ किला सहित कई जगह स्टेशन लगाए जाएंगे। स्टेशन से पर्यटक और शहर के लोग किराए पर ई-साइकिलिंग और ई-बाइक लेकर घूम कर आ सकते हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन स्थलों पर पर्यटक जाएंगे। जिससे लोगों को व्यापार मिलेगा। ई-साइकिलिंग और ई-बाइक से पर्यटक पर्यटन स्थलों का बढ़ावा मिलेगा। शहर में कुल 10 जगह EV स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। जिन पर कुल 50 ई-साइकिलिंग और 40 ई-बाइक उपलब्ध करवाए जाएंगे।