शहर में सफाई अभियान जारी, आज भी सफाई की जाएगी

भास्कर न्यूज | बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नवो बाड़मेर के तहत सोमवार को नालों की सफाई के लिए विशेष सफाई अभियान जारी रहा। जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशन में स्टेशन रोड समेत विभिन्न स्थानों पर संबंधित अधिकारियों की ओर से प्रभावी मॉ​िनटरिंग करते हुए सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्रसिंह चांदावत ने विशेष नाला सफाई अभियान का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। नगर परिषद की जेसीबी, टैक्टर एवं अन्य संसाधनों एवं सफाई कर्मियों के साथ शहर में नालों की सफाई करते हुए पानी के बहाव को निरन्तर शुरू किया। इस दौरान नालों की सफाई एवं कचरे के उठाव के साथ-साथ आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत स्टेशन रोड पर बाड़मेर ग्रामीण तहसीलदार रामलाल, सहायक अभियंता पुरखाराम, रमेश कड़ेला एवं एमबीसी गर्ल्स कॉलेज से सेवा सदन तक सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक जसवंत गौड़ एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी गणपत बेनीवाल, रॉयकालोनी से डाक बंगले तक मुख्य आयोजना अधिकारी नखताराम एवं नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता नानूराम जाट के निर्देशन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मंगलवार को यहां चलेगा विशेष सफाई अभियान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को विवेकानंद सर्किल से महावीर पार्क समेत नेहरू युवा केन्द्र तक यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा देवाराम, सहकारी समितियां रजिस्ट्रार पताराम के निर्देशन में संकल्प क्लासेज एवं सेवा भारती की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सड़कों पर झाडू लगाया जाएगा।