श्रीगंगानगर| शहर के अनेजा परिवार ने अपनी पुत्री की शादी में अनूठी पहल करते हुए परोपकार के कई कार्य किए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप अनेजा ने बताया कि उनकी पुत्री श्वेता और दामाद ध्यान के हाथों ख्यालीवाला स्थित राजकीय वृद्ध आश्रम शकुंतला सदन को एक एलईडी भेंट करवाई गई। इस आश्रम में एक समय के लिए भोजन, गोवंश और पक्षियों के लिए सवामणि, पक्षियों के पीने के लिए परिंडों के वितरण के काम भी किए गए। इस अवसर पर राज सुमित्रा अनेजा, संदीप अनेजा, नीरू अनेजा मौजूद थे।