भास्कर न्यूज | बाड़मेर श्रीमाली समाज एवं वेदाध्ययन समिति की ओर से आयोजित 15 दिवसीय वैदिक शिविर का आयोजन गुरुवार से प्रारंभ होगा। श्रीमाली समाज संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि श्रीमाली समाज एवं वेदाध्ययन समिति की ओर से बाड़मेर शहर में 15 दिवसीय 20वां वैदिक एवं कर्मकांड आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें बाड़मेर के साथ अन्य स्थानों से भी बालक इसमें ज्यादा संख्या में भाग ले रहे हैं। वेदाध्ययन समिति के अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने बताया कि यह शिविर पिछले 25 वर्षों से चलाया जा रहा है, इसमें श्रीमाली समाज के बालकों को वैदिक,कर्मकांड के अध्ययन के साथ अन्य जानकारी भी दी जाती है। शिविर प्रभारी दिवाकर दवे ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ गुरुवार को सुबह 11 बजे रातानाडा स्थित महालक्ष्मी मंदिर के प्रांगण में होगा।