शादियों के इस सीजन में जयपुरवासियों के लिए वेडिंग और लाइफस्टाइल शॉपिंग काे लगन मंडप एग्जीबिशन खास बनाएगा। 4 और 5 जून को बिड़ला ऑडिटोरियम में इसका आयोजन किया जा रहा है। देशभर के नामी डिजाइनर्स और एक्सिबिटर्स इस दो दिवसीय एग्जीबिशन में अपनी एक्सक्लूसिव रेंज के साथ शामिल हो रहे हैं। एग्जीबिशन में चंडीगढ़, लखनऊ, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों से आए स्टॉल्स पर वेडिंग फैशन, ज्वेलरी, फुटवियर, बैग्स और होम फर्निशिंग का विशाल और विविधतापूर्ण कलेक्शन देखने को मिलेगा।
इसमें चंडीगढ़ के स्टॉल्स पर पंजाबी वेडिंग वियर, ट्रेडिशनल कढ़ाई और हैंडक्राफ्टेड ज्वेलरी देखने को मिलेगी। बेंगलुरु का फ्यूजन फैशन और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी डिजाइन आकर्षण का केंद्र बनेगा। लखनऊ से आए डिजाइनर चिकनकारी और जरदोजी वर्क वाले ब्राइडल लहंगे यहां प्रस्तुत किए जाएंगे। मुंबई के स्टॉल्स पर बॉलीवुड स्टाइल ब्राइडल वियर डिस्प्ले होगा। इसमें दिल्ली से लेटेस्ट ब्राइडल फैशन ट्रेंड्स के शानदार कलेक्शन प्रदर्शित किए जाएंगे। शादी की सजावट को खास बनाने के लिए यहां होम फर्निशिंग के यूनिक और ट्रेंडी प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध होंगे, जो घर की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेंगे।
