भरतपुर| मन्दिर सिरकी वाले हनुमान जी मंदिर पर नवरात्रि के उपलक्ष्य में 30 मार्च को देवी मां की स्थापना की गई थी। अतः 9 अप्रैल को शाम 4.30 बजे मन्दिर श्री सिरकी वाले हनुमान, अटलबंध से विसर्जन यात्रा निकलेगी। जो कि लक्ष्मण मन्दिर, गंगा मन्दिर, बिजली घर होते हुए नवग्रह कुंड पहुंचेगी, जहां देवी मां को विसर्जित किया जाएगा।