विश्व शांति की कामना के लिए विश्व के 108 देशों के साथ भीलवाड़ा भी नवकार महामंत्र से गूंजा।भीलवाड़ा शहरवासियों ने आज सुब एक साथ सर्व कल्याणकारी एवं मंगलकारी नवकार महामंत्र की सामूहिक आराधना की।जीतो के तत्वावधान में विश्व नवकार दिवस मनाने के आह्वान पर संस्था के भीलवाड़ा चैप्टर की ओर से यह आयोजन नगर निगम ग्राउंड में आयोजित हुआ। सुबह 8.01 बजे से 9.36 बजे तक आयोजित हुए नवकार महामंत्र जाप में जैन सहित सर्व समाज के लोग पहुंचे।चित्रकूटधाम में पहुंचने वाले लोगों को एक-एक अभिमंत्रित माला जाप के लिए दी गई ।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े और संबोधित भी किया। दुनिया के108 देश सहित भारत में 6 हजार स्थानों पर हुआ आयोजन इस आयोजन में दुनिया के 108 से अधिक देशों में ओर भारत में 6 हजार से अधिक स्थानों पर करोड़ो लोग एक साथ नवकार महामंत्र की आराधना की गई ।सामूहिक मंत्रोच्चार से जो आध्यात्मिक वाइब्रेशन उत्पन्न होगा उसका प्रभाव विश्व शांति एवं कल्याण का संदेश देंगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में शामिल हुए पीएम मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए।उन्होंने जैन तीर्थंकरों सहित भारत में जैन समाज के सिद्धांतो पर चर्चा करते हुए इसे सब जगह फैलाने की बात कही ।इस कार्यक्रम का लाइव प्रसार एलईडी स्क्रीन पर देखा गया ।लगाई गई है। श्री संतों का मिला सानिध्य आयोजन में सर्व समाज के धर्मगुरूओं को भी सानिध्य प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया है। महा मंडलेश्वर स्वामी हंसा राम,निम्बार्क आश्रम के महन्त मोहनशरण शास्त्री, छोटी हरणी स्थित टेकरी के बालाजी आश्रम के महन्त बनवारीशरण काठियाबाबा, बालाजी मंदिर से बाबू गिरी का सानिध्य मिला । जैन समाज ने दिया सनातन का संदेश महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने बताया कि सकल जैन समाज द्वारा आज विश्व नवकार मंत्र दिवस मनाया गया है जैन समाज ने सभी सनातनी समाज को यह संदेश दिया है । सभी लोग एक साथ एक स्वर में राष्ट्र के उत्थान के लिए विश्व की शांति के लिए परमात्मा से सिमरन करते हैं। विश्व में यह बहुत बड़ा संदेश गया है। जैन समाज ने यह पहल की है विश्व के 108 देश में एक साथ यह नवकार मंत्र का जाप किया गया है। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री ने भी संदेश दिया है। हम सभी सनातनी जैन समाज के इस आह्वान पर एक हुए हैं। और एक रहेंगे प्रधानमंत्री का जो सपना है सबका साथ सबका विकास यह पूरे विश्व में दिख रहा है। इन संस्थाओं का रहा सहयोग आयोजन में महावीर नवयुवक मण्डल, जैन संस्कार मंच,तेरापंथ युवक परिषद, जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, ऋषभ नवयुवक मण्डल, प्राज्ञ युवा मण्डल, सेवा ग्रुप, प्राज्ञ सोहन सुदर्शन ग्रुप, महावीर मण्डल बापूनगर, सुपार्श्वनाथ जागृति मंच, शांति महिला मण्डल, जिनेन्द्र महिला मण्डल, शांतिनाथ महिला मण्डल, तेरापंथ महिला मण्डल,सुपार्श्वनाथ महिला मण्डल, जैन संस्कार मंच महिला शाखा, वितराग महिला मण्डल, शीतलगच्छ यश महिला मण्डल,दिवाकर महिला मण्डल, पार्श्वनाथ महिला मण्डल, महावीर इंटरनेशनल, ज्ञानमती महिला मंडल का सहयोग मिला।
