विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक

टोंक| सेवा भारती समिति, टोंक की ओर से 8 मई को श्री राम-जानकी सर्वजातीय निशुल्क विवाह सम्मेलन को लेकर राजस्थान क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी, प्रान्त सेवा प्रमुख द्वारका प्रसाद के सान्निध्य में मंगलवार को बैठक हुई। इसमें क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी ने कहा कि सेवा कार्यों के माध्यम से वंचित वर्ग को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करते हुए इसमें जोड़ना व विवाह सम्मेलन में सभी वर्गों व जातियों को सम्मिलित करना सेवा भारती का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। प्रान्त सेवा प्रमुख द्वारका प्रसाद ने सर्वसमाज के लोगों को सम्मेलन को लेकर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी को लेकर दायित्व दिया गया है। इसे पूरी सेवा व जिम्मेदारी से निभाना चाहिए। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने बताया कि व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी को निभाते हुए तन मन धन से अधिक से अधिक सहयोग देने के अग्रसर रहना चाहिए। इस मौके पर सेवा भारती के सदस्यों समेत सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।