विवाहिता ने की आत्महत्या, पांच माह से पीहर में रह रही थी

टोंक | कोतवाली थानांतर्गत रिलायंस पेट्रोल के पंप के पीछे एक मकान में बुधवार दोपहर करीब एक विवाहिता बालून्दा (बूंदी), हाल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे क्षेत्र की रहने वाले शबनम (24) पत्नी सईद मोहम्मद ने बाथरुम के शॉवर पर बंधे फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। वह काफी देर तक वह बाहर नही निकली तो उसकी भाभी ने जब अंदर जाकर देखा तो वह फंदे पर झूलती मिली। भाभी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां आए परिजनों ने गेट तोड़ा और उसे नीचे उतारा। सूचना के बाद कोतवाली थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अचेत विवाहिता को सआदत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शबनम को मृत घोषित कर दिया। पति से अनबन के बाद शबनम करीब पांच माह से पीहर में रह रही थी। थानाधिकारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि शबनम बाथरूम में लगे शॉवर पर चुनरी का फंदा बनाकर उस पर झूल गई थी। मौके पर एमआईयू टीम को बुलवाकर फोटोग्राफी करवाकर साक्ष्य उठाए गए। बाद में डीएसपी राजेश विद्यार्थी ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी की। मामलें को टोंक एसडीएम को अवगत करवाया गया। उनकी अनुमति के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाया गया।। थानाधिकारी ने मृतका के मामा रईस अहमद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करवाकर पति पर शबनम को मानसिक रुप से प्रताड़ित करने व पैसे मांगने का आरोप लगाया है।