भीलवाड़ा| पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के चौथी से 8वीं तक के 230 विद्यार्थियों ने पीएमश्री योजना में सेवन वंडर्स पार्क कोटा का भ्रमण किया। प्राचार्य दीपक कुमार जुनेजा ने बताया कि पार्क में विश्व के 7 विभिन्न आश्चर्यों की प्रतिकृतियों को देखा। पहली से तीसरी के करीब 100 बच्चों ने स्मृति वन का भ्रमण किया। पार्क में झूलों और हरियाली का आनंद उठाया। विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की।
