हनुमानगढ़| साइबर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को एक करोड़ रुपए की साइबर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया है। खास बात है कि आरोपी स्कॉर्पियो में ही विदेशी साइबर ठगों के संपर्क में रहकर ठगी की रकम को क्रिप्टो करेंसी यूएसडीटी में बदलकर विदेश भेजते थे। आरोपियों के खिलाफ 11 राज्यों में साइबर फ्रॉड के 26 केस दर्ज हैं। एसपी अरशद अली ने बताया कि साइबर थाना हनुमानगढ़ की टीम ने गश्त के दौरान एक लाल रंग की स्कॉर्पियो को रोका तो कार सवार तीन युवकों की तलाशी में 4 मोबाइल और 8 सिम कार्ड बरामद हुए।