भास्कर न्यूज | झालावाड़ स्थानीय पीजी कॉलेज में विज्ञान परिषद के अंतर्गत शुक्रवार को पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य फूलसिंह गुर्जर एवं निर्णायक की भूमिका में प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह और डॉक्टर प्रमिला शर्मा रही। मॉडल प्रतियोगिता के अंतर्गत विज्ञान के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाए। विज्ञान के मॉडल में विद्यार्थियों के द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए उनके सिद्धांतों को समझने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर 15 मॉडल विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए। जिनमें हृदय की कार्य प्रणाली, सोलर एनर्जी विंड एनर्जी श्वसन तंत्र, डीएनए की संरचना एवं गणित की ज्यामितीय संरचनाओं के बारे में विद्यार्थियों ने मॉडल के माध्यम से प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा वर्मा, प्रियांशी आरोडिया, साक्षी गोचर का मॉडल रहा। द्वितीय स्थान पर इंद्रसिंह गुर्जर, मनवीरसिंह, नीति राज झाला रहे और तृतीय स्थान पर आकांक्षा नामदेव का मॉडल रहा। मॉडल प्रदर्शनी पर प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है तथा विज्ञान एवं तकनीकी विषयों के प्रति रुचि जागृत होती है। पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों तथा संकाई सदस्यों प्रोफेसर प्रणव देव, प्रोफेसर अलका बागला, प्रोफेसर अशोक कंवर शेखावत, प्रोफेसर अजय गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर विजय प्रकाश मीणा, सहाय असिस्टेंट प्रोफेसर कमलेश कुमार वर्मा, रेणु मीणा, सुमन, सोनम गर्ग, प्रमिला शर्मा, बालमुकुंद मीणा मौजूद रहे।