वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी

टोंक| सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित हो रहे जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। छावनी सर्कल और बस स्टैंड के बाहर डीटीओ, निरीक्षक अशोक जाट, यातायात प्रभारी भैरूलाल चौधरी, हैड कांस्टेबल कुलदीप सिनसिनवार ने राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की। वहीं, एपीआरआई के बाहर टैक्सी चालकों को भी यातायात नियमों की जानकारी देकर सीट बेल्ट का उपयोग कर वाहन चलाने की हिदायत दी।