टोंक| मेहंदवास थाना क्षेत्र के अरनिया नील गांव के पास सोमवार शाम वाहन की टक्कर में युवक घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से सआदत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मेहंदवास पुलिस ने शिनाख्ती के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि देर रात सूचना मिली की एनएच 52 पर अरनिया नील गांव के पास घायल युवक सड़क किनारे पड़ा हुआ है। इस पर डयूटी ऑफिसर हैड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने टोल की एंबुलेंस से घायल को सआदत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक ने नीला पायजामा, ग्रे कलर की टी-शर्ट पहन रखी है। पैरों में मटमैले रंग की चप्पल पहने हुए था।