वासुदेव देवनानी ने किया प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन:मंत्री देवनानी ने कहा-छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है, युवा ही बेहतर राष्ट्र के निर्मात्ता

पाली शहर के मंडिया रोड स्थित जैन हितैषी छात्रावास में रविवार को ABVP के 60वें प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। ज्ञानशील और एकता के मंत्र के साथ एक संस्कारित छात्रशक्ति के निर्माण करने का काम अभाविप द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैने भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में 30 वर्ष तक कार्य करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष जैसे दायित्वों पर रहते हुए कार्य किया है। एक लंबे समय तक दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम किया तथा उसके बाद अब विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पुनः दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने राजस्थान के गौरवपूर्ण इतिहास के रूप में कण कण में बसी वीरता एवं शौर्य का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि युवा देश की रीढ़ होते है। आज स्वर्णिम भविष्य युवाओं की राह देख रहा है। हम सभी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को मानते हुए भारत को पुनः विश्वगुरु के सिंहासन पर आसीन करेंगे।
इससे पूर्व उत्तर पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा ने नारी शक्ति की प्रतीक पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्या बाई होलकर विषय पर अपने विचार रखे। प्रस्ताविक सत्र में प्रांत मंत्री श्याम शेखावत ने वर्ष भर हुए संगठनात्मक, रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उसके बाद प्रांत अध्यक्ष डॉ. हीराराम ने वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी के पूर्ण होने की घोषणा की। निर्वाचन अधिकारी डॉ. बलवीर चौधरी ने निर्वाचन प्रक्रिया के साथ वर्ष 2024-25 के प्रांत अध्यक्ष दायित्व के लिए डॉ. हीराराम एवं प्रांत मंत्री के दायित्व के लिए पूनम भाटी के नाम की घोषणा की। उद्घाटन समारोह के दौरान विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं शहरवासी मौजूद रहे।
स्वागत समिति अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने उद्घाटन समारोह में आए अतिथियों एवं प्रांत भर के युवाओं को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण रखा एवं स्वागत समिति सचिव प्रमोद लसोड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। शोभायात्रा कल सोमवार को सोमवार दोपहर ढाई बजे शोभायात्रा मंडिया रोड स्थित सरस्वती स्कूल से रवाना होगी। जो मंडिया रोड, एलआईसी ऑफिस, नेहरू पार्क, विवेकानंद सर्किल, व्यास सर्किल, कलेक्ट्रेट होते हुए सूरजपोल पहुंचेगी। जहां कार्यक्रम होगा।