वार्ड 48 में करंट से बंदर की मौत, अंतिम संस्कार किया

कोटा | कोटा दक्षिण के वार्ड 48 में करंट से एक बंदर की मौत हो गई। लोगों के सहयोग से बंदर का अंतिम संस्कार किया गया। वार्ड प्रतिनिधि एवं भाजपा के पूर्व शहर जिला मंत्री कैलाश गौतम ने बताया कि बंदर की करंट से मौत की जानकारी मिली थी। उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला की प्रेरणा से लोगों ने किशोरपुरा मुक्तिधाम में बंदर का अंतिम संस्कार किया। इसमें अजय शर्मा, मदन मोहन पंत, रघुनाथ झाला, हेमंत कनवासिया, दीपक शर्मा, महेंद्र सिंह का सहयोग रहा।