वानरों, मछलियों की आहार सेवा का संकल्प

चित्तौड़गढ़ | महावीर सेवा संस्थान के जीव दया प्रकल्प के तहत दुर्ग पर पर वानरों तथा मछलियों को आहार दिया गया। महासचिव डॉ. रतनलाल मारू ने बताया कि दुर्ग के विभिन्न स्थान पर वानरों को एक क्विंटल से भी अधिक गेहूं की बाटियां खिलाई गई। गोमुख कुंड, जयमल फत्ता तालाब में मछलियों को दाना खिलाया गया। सातबीस देवरी मंदिर प्रांगण में संस्था की साधारण सभा हुई। इसमें प्रत्येक सदस्य द्वारा प्रति माह एक सेवा प्रकल्प लेने, ग्रामीण अंचल में एक विद्यालय गोद लेने, वृद्वाश्रम संचालन, गोशाला में सहयोग तथा जरूरतमंद लोगों को मदद करने आदि प्रस्ताव लिए गए।अध्यक्ष निरंजन नागौरी ने स्वागत किया। संरक्षक कोमल पोखरना ने रूपरेखा तथा कोषाध्यक्ष बसंतीलाल मेहता ने वर्ष का आय-व्यय लेखा प्रस्तुत किया। हंसराज अब्बाणी, राजेंद्र दोशी, सुरेश डांगी, भारत माहेश्वरी, राकेश मंत्री, डॉ एएल जैन ,संदीप सेठिया, अनिल डांगी,गौतम पोखरना, शांतिलाल भराड़िया एवं अब्दुल जब्बार ने सक्रिय सहयोग दिया।