जैसलमेर के पर्यावरण प्रेमियों ने जैसलमेर ADM के मार्फत प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को दिए इस ज्ञापन में पर्यावरण प्रेमियों ने हाल ही में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले चारों पर्यावरण प्रेमियों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होकर आए पर्यावरण प्रेमियों ने शहीद का दर्जा देने की मांग के साथ साथ मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है। गौरतलब है कि 23 मई की रात जिले के लाठी क्षेत्र में 3 वन्य जीव प्रेमियों व एक वन विभाग के कर्मचारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। वे हिरण शिकार के शिकारियों को पकड़ने जा रहे थे, उस दौरान हादसे में जान गंवा बैठे। इस हादसे के बाद जिले भर व देश भर के पर्यावरण प्रेमियों ने शोक व्यक्त। इन सबके साथ ही प्रदेश के CM समेत जनप्रतिनिधिओं ने भी शोक व्यक्त किया था। हिरण शिकार की सूचना पर निकले थे घर से
पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह सांवता ने बताया- वन्य जीवों के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले इन चारों वन्य जीव प्रेमियों को शहीद का दर्जा मिले। राधेश्याम पेमानी सहित तीनों द्वारा राज्य पक्षी गोडावण व राज्य पशु चिंकारा के संरक्षण के साथ ही वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। कई वन्य जीवों की जिंदगी भी बचाई है। वन्य जीवों के बचाव के प्रयासों का जिक्र करते हुए पर्यावरण प्रेमियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चारो के परिवार को मुआवजा देने, परिवार के एक-एक सदस्यों को सरकारी नौकरी देने व चारों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की है।
